लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने विपक्ष से बार-बार उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का विकल्प पूछने को लेकर बीजेपी की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि भगवा पार्टी 130 करोड़ मतदाताओं का अपमान कर रही है।
ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन?
बसपा प्रमुख ने ट्वीट किया कि बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोग यह कहकर जनता का अपमान कर रही है कि विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के लिए नेतृत्व की कमी है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन? लेकिन देश ने इस का तगड़ा व माकूल जवाब तब भी दिया था व जल्द ही एक और जवाब जरूर देगा।
पीएम श्री मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघनों के अनेकों गंभीर आरोपों के बावजूद थैंक्स टू चुनाव आयोग अबतक पूरी तरह से आज़ाद व बेपरवाह घूम रहे हैं और इसीलिए अब इन्होंने महिला सम्मान व मर्यादाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है। वाकई बीजेपी/आरएसएस ने लाजवाब नेता 5 वर्ष तक देश पर थोपा!
— Mayawati (@Mayawati) April 25, 2019
मोदी आचार संहिता उल्लंघनों के अनेक गंभीर आरोपों के बावजूद आजादी से घूम रहे हैं,चुनाव आयोग को धन्यवाद
उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघनों के अनेक गंभीर आरोपों के बावजूद बिना किसी परवाह के आजादी से घूम रहे हैं। चुनाव आयोग को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि इसीलिए अब इन्होंने हर जगह महिला सम्मान व मयार्दाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है। वाकई बीजेपी और आरएसएस ने पांच वर्षो तक लाजवाब नेता देश पर थोपा।
ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: आज डिंपल के लिए मांगेगे ये बड़े नेता वोट
मायावती का यह बयान मोदी के वाराणसी में रोड शो से कुछ घंटों पहले आया
मायावती का यह बयान मोदी के वाराणसी में रोड शो से कुछ घंटों पहले आया है। पिछले लोकसभा चुनावों में बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी। इस बार वह सपा और रालोद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर गठबंधन के तहत बसपा 38, सपा 37 और रालोद तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने राज्य की दो सीटें- रायबरेली और अमेठी कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं। पहले तीन चरणों में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 26 सीटों पर चुनाव हो चुका है, वहीं 54 लोकसभा सीटों पर अगले चार चरणों में चुनाव होंगे।