गोरखपुर। शैक्षिक योग्यता को लेकर गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन पर भी सवाल उठा है। कुशीनगर के एक युवक ने जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर से रवि किशन की शैक्षिक योग्यता को लेकर शिकायत की है। मामले को संज्ञान में लेकर इसकी सत्यता की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें :-स्मृति डिग्री को लेकर सिद्धू तंज, बोले- 2024 के चुनाव से पहले KG में एडमिशन ले ही लेंगी
आपको बता दें कुशीनगर के रहने वाले संतोष कुमार ने रवि किशन के शिक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर से अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा रवि किशन ने गोरखपुर से जो हलफनामा दिया है, उसमें उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट दिखाई है। जिसकी सत्यता की पड़ताल की जा रही है। अगर दर्ज कराई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो रवि किशन का नामांकन पत्र निरस्त किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें :-प्रियंका गांधी बोली- मोदी जी किसान के खेत भी तो सुरक्षित रखिए, यह भी है राष्ट्रवाद
जानकारी के मुताबिक भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन को भाजपा ने गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। रवि किशन 2014 में कांग्रेस टिकट पर जौनपुर से लड़े थे। अब गोरखपुर से रवि किशन की दावेदारी मुश्किल में पड़ सकती है।