बॉलीवुड डेस्क। भारतीय सिनेमा में अपने सपोर्टिंग रोल्स के लिए जानी जानें वाली टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रीता भादुड़ी का का जन्म चार नवंबर 1955 में हुआ था। बीते साल 17 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली।लेकिन आज भी करोड़ो फैन्स के दिलों में राज करती है। उन्होंने करीब 71 फिल्मों में काम किया। साथ ही वो 30 से ज्यादा धारावाहिकों में नजर आईं।
ये भी पढ़ें :-श्रद्धा कपूर ने बॉडीगार्ड के जन्मदिन पर नहीं छोड़ी कोई कसर
आपको बता दें रीता बहुत ही जिंदादिल इंसान थीं। उनकी किडनी कई सालों से काफी कमजोर हो गई थी, जिसके चलते हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। लेकिन ये बीमारी उनका हौसला नहीं तोड़ पाई।
ये भी पढ़ें :-Birth anniversary: भले ही हमारे बीच नहीं लक्ष्मीकांत, अभी भी करते हैं लाखों दिलों पर राज
जानकारी के मुताबिक 1995 में आई फिल्म ‘राजा’ के लिए रीता को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग रोल के अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके अलावा उन्होंने ‘घर हो तो ऐसा’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘रंग’, ‘तमन्ना’, ‘अनुरोध’, ‘फूलन देवी’, ‘दलाल’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी।