बर्थडे स्पेशल: मां ने घर से गायब कर गहने और पैसे, यश को भेजा मुंबई

747 0

बॉलीवुड डेस्क। फिल्म मेकर यश जौहर का जन्म 6 सितंबर 1929 को लाहौर में हुआ था। इंडस्ट्री में कई साल बिताने के बाद 2004 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जौहर ने ‘कल हो ना हो’, ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं।

ये भी पढ़ें :-बॉलीवुड फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा का आज हुए 67 साल के, मना रहे अपना बर्थडे 

आपको बता दें शुरुआती दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। मुंबई पहुंचकर यश एक इंग्लिश न्यूजपेपर के लिए फोटोग्राफर की नौकरी के लिए संघर्ष करने में जुट गए। उस दौरान उन्होंने मधुबाला की फोटो खींची थी। मधुबाला के बारे में कहा जाता था कि वो किसी को अपनी तस्वीर खींचने नहीं देती थीं। यश जौहर उस दौर में भी अंग्रेजी बोल लेते थे और काफी पढ़े लिखे थे।

ये भी पढ़ें :-बर्थडे स्पेशल: फिल्मी दुनिया से की अपने करियर की शुरुआत, फिर भी नही बन पाए सफल एक्टर 

जानकारी के मुताबिक  यश की मां ने उनका साथ दिया और कहा कि ‘तुम मुंबई चले जाओ मिठाई की दुकान संभालने के लिए तुम बने भी नहीं हो।’लेकिन उन्हें मुंबई जाने के लिए पैसे की जरूरत थी। ऐसे में यश की मां ने घर से गहने और कुछ पैसे गायब कर दिए और कहा कि चोरी हो गए। इसका शक सिक्योरिटी गार्ड पर गया और उसकी जमकर पिटाई हुई।

Related Post

डॉ. प्रबोध त्रिवेदी

सीएसआईआर-सीमैप के नए निदेशक डॉ. प्रबोध त्रिवेदी ने संभाला पदभार

Posted by - February 14, 2020 0
लखनऊ।  सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. प्रबोध त्रिवेदी ने शुक्रवार को सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा…