बॉलीवुड डेस्क। दिग्गज कलाकार कादर खान का आज जन्मदिन है। 1973 में फिल्म दाग से पर्दे पर कदम रखने वाले कादर साहब ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था। उनकी मां का नाम इकबाल बेगम और पिता का नाम अब्दुल रहमान था। 31 दिसंबर 2018 को कादर खान का निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें :-इंडियन आइडल शो में रोती हुई नेहा का यूजर्स ने यूं उड़ाया मजाक
आपको बता दें उन्होंने इस्माइल कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने इंजीनियरिंग में भी डिप्लोमा कर रखा है, फिल्म जगत में आने से पहले पहले वह एक कॉलेज में लेक्चरर थे। वो एमएच सैबू सिद्दिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर बने। कादर खान की शादी अजरा खान से हुईं।
ये भी पढ़ें :-टाइगर-ऋतिक की ‘वॉर’ पड़ी औंधे मुंह गिरी ‘लाल कप्तान’ पर भारी
जानकारी के मुताबिक कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में काम किया है तो 250 से ज्यादा फिल्मों में डायलॉग्स लिखे हैं। अभिनेता बनने से पहले उन्होंने रणधीर कपूर, जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी दीवानी के लिए संवाद लिखे थे।