Site icon News Ganj

केबीसी के सेट पर बिहार का एक बार फिर चमका टैलेंट

बॉलीवुड डेस्क। बिहार के सनोज राज ने KBC-11 के सेट पर इतिहास रच दिया है। शुक्रवार यानी आज 15 सही सवालों का जवाब देकर उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते। इस तरह से केबीसी के सेट पर बिहार का टैलेंट को एक बार फिर चमका है। इसी के साथ सनोज इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए हैं।

ये भी पढ़ें :-बर्थडे स्पेशल: टीवी रियलिटी शो से करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान बने जाने-माने अभिनेता 

आपको बता दें एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान सनोज ने अपनी जिंदगी के बारे में बताया। उन्होंने कहा जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा गांव के निवासी हूँ। उनके पिता एक किसान हैं लेकिन पिता ने उन्हें पढ़ाने के लिए काफी मेहनत की। गांव में सरकारी स्कूल के हालात अच्छे नहीं थे तो प्राइवेट स्कूल में पढ़ाया। सनोज ने बीई की पढ़ाई की है।

ये भी पढ़ें :-जानें किस वजह से ‘द स्काई इज पिंक’ से कर रहीं प्रियंका बॉलीवुड में कमबैक 

जनकारी के मुताबिक  अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सनोज ने अपने अनुभव के बारे में बताया कि उन्हें देखकर तो यकीन ही नहीं आया। अमिताभ के सामने सनोज पहले काफी नर्वस थे। उन्होंने बताया कि ‘अमिताभ ने ही मुझे सहज कर दिया। मुझे लगने लगा कि कोई सालों पहले खोया दोस्त है।’

Exit mobile version