Site icon News Ganj

बिहार : हेलमेट लगाकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक

बिहार में विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरु हो गया, इस दौरान विपक्षी पार्टी आरजेडी के दो विधायक हेलमेट पहनकर सदन पहुंचे। विधायक सतीश दास एवं मुकेश रौशन ने हेलमेट के अलावा मेडिकल किट भी अपने पास रखा था, विधायकों का कहना है कि बिना सुरक्षा सदन में जाने से डर लगता है। दरअसल पिछले सत्र के दौरान सदन में हंगामा होने के बाद सत्ताधारी दल ने अंदर पुलिस बुला लिया जिसके बाद विपक्षी विधायकों पर जमकर लाठियां चली। यही कारण है कि 23 मार्च को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग करते हुए हंगामा कर रहा था जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

आपको बता दें कि सदन के पिछले सत्र में 23 मार्च को विधानसभा के भीतर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सुर्खियों में रहा था। राजद सहित तमाम विपक्षी दल इसी मुद्दे को लेकर विरोध कर रहे हैं। हालांकि, बाद में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इस पर राजद विधायक सतीश कुमार ने सोमवार को कहा, ’23 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के अंदर गुंडों को बुलाया। पुलिसकर्मियों का निलंबन कोई सजा नहीं है।’

प्रतापगढ़ के रानीगंज इलाके मे भाजपा नेता समेत 2 लोगों को मारी गोली

23 मार्च को हुई घटना के विरोध में बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का पहला ही दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। पहले दिन अध्यक्ष के भाषण और दिवगंत नेताओं की श्रद्धांजलि के तुरंत बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विधायकों ने 23 मार्च को विधानसभा में हुई घटना पर नीतीश सरकार से माफी मांगने की मांग की। विपक्ष का आरोप है कि बीते 23 मार्च को सरकार के इशारे पर विरोधी दलों के विधायकों के साथ मारपीट की गई थी।

Exit mobile version