बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की टॉपर सिया श्रुति

बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की टॉपर सिया श्रुति की सफलता का जाने मंत्र, पढ़े ये टिप्स

1135 0

नई दिल्‍ली। बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में इस बार एक महिला ने पहला स्थान हासिल किया है। पटना की रहने वाली सिया श्रुति ने न्यायिक सेवा परीक्षा में टॉप किया है। श्रुति ने 2015 में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर मुंबई में जॉब करने लगी, लेकिन कुछ बड़ा कर दिखाने की ज़िद के चलते उन्होंने नौकरी छोड़ बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। श्रुति के पिता पेशे से वकील हैं, ऐसे में वह बचपन से ही अपने पिता से काफी प्रभावित हुई। उन्होंने न्यायिक सेवा से जुड़ने का फैसला किया। श्रुति ने न्यायिक सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को टिप्स भी दिए।

श्रुति को उम्मीद थी कि रैंक 30-40 के बीच में आ जाएगी

टॉपर सिया श्रुति ने बताया कि इंटरव्यू के बाद दिमाग में था कि सेलेक्शन तो हो जाएगा, लेकिन मैंने यह नहीं सोचा था कि मुझे पहली रैंक हासिल होगी। हालांकि श्रुति को उम्मीद थी कि रैंक 30-40 के बीच में आ जाएगी।

प्री की तैयारी मैंने पेपर के एक महीने पहले शुरू की

सिया श्रुति ने बताया कि ज्यूडिशियल सर्विसेज परीक्षा का सिलेबस काफी बड़ा होता है। छह से आठ महीने तो मुझे सिर्फ लॉ का सिलेबस पूरा करने में लगे। उन्होंने बताया कि 2018 की शुरुआत में तैयारी करना शुरू किया। इसके बाद नवंबर 2018 में प्री परीक्षा दी। श्रुति ने बताया कि मेन की तैयारी पहले शुरू की थी। जब​कि अधिकतर लोग पहले प्री की तैयारी करते हैं और फिर मेन की, लेकिन मैने अलग तरीका अपनाया। मेरा मानना है कि अगर आपका मेन का सिलेबस कम्प्लीट है तो प्री में उसी से कुछ क्वेश्चन आ जाते हैं। प्री की तैयारी मैंने पेपर के एक महीने पहले शुरू की थी।

प्रियंका से बदसलूकी पर शत्रुघ्न का मोदी पर निशाना,’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ उपदेशों के है विपरीत 

मेरा तीन साल जॉब करने का अनुभव भी परीक्षा की तैयारी में मेरे काम आया

श्रुति ने तैयारी के लिए कोचिंग नहीं ली। उन्होंने बताया कि मैंने मुंबई में एक लॉ फर्म में जॉब कर रही थी। जॉब छोड़ने के बाद मैने ज्यूडिशियल सर्विसेज के लिए तैयारी करने की सोची। परीक्षा की तैयारी के लिए पटना में मेरे मेंटर किशोर प्रसाद ने मेरी मदद की। मेरा तीन साल जॉब करने का अनुभव भी परीक्षा की तैयारी में मेरे काम आया।

परीक्षा की तैयारी से पहले श्रुति ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया

परीक्षा की तैयारी से पहले श्रुति ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया। कहीं न कहीं सोशल मीडिया पर न होने के चलते आप अपनी तैयारी पर और भी फोकस कर पाते हैं। फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समय बिताने की जगह मैं यूट्यूब पर जाकर तैयारी के लिए वीडियो देखती थी।

बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की टॉपर के जानें कुछ टिप्स

  • लॉ में अपने कॉन्सेप्ट्स को क्लियर रखें।
  • पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को देख कर ये तय करें कि कौन से सवाल ज्यादा जरूरी हैं और कौन से नहीं और उस तरह से उन पर समय दें।
  • प्री के लिए बिहार और अन्य राज्यों की न्यायिक सेवा परीक्षा की किताबें आती हैं। उनमें दिए गए MCQ को सॉल्व करें।
  • GK/GS के लिए किताब से रोजाना एक पेज पढ़ें।
  • एक रूटीन फॉलों करें जिसमें आप के लिए सुविधाजनक हो।
  • इंटरनेट से जितना ज्यादा मदद ले सकते हैं लें।
  • से लोगों से दूर रहे जो आपको डिमोटिवेट करते हों।
  • स्ट्रेस से दूर रहने के लिए आप स्ट्रेस बस्टर की मदद लें। वह कुछ भी हो सकता है जैसे कोई गाना या कुछ और माध्यम।

Related Post

Anit shah

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे अमित शाह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Posted by - April 5, 2021 0
जगदलपुर। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच चुके हैं। शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…
CM Dhami

श्रीराम भजन संध्या में शामिल हुए सीएम धामी, राज्यपाल भी रहे मौजूद

Posted by - January 20, 2024 0
देहरादून: मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को सांय प्रभु श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह…

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।
Mukhyamantri Solar Self-Employment Scheme

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में 5265 किलोवॉट के पांच प्लांट मंजूर

Posted by - November 3, 2023 0
देहरादून। उत्तराखंड में हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना (Mukhyamantri…