Bigg Boss 14: निशांत और कविता का हुआ घर से शॉकिंग इविक्शन !

1142 0

मनोरंजन डेस्क.   ‘बिग बॉस 14’ में इस हफ्ते फैन्स को शॉकिंग इविक्शन देखने को मिला. शो से एक नही बल्कि दो कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गये. पिछले हफ्ते शो में घर के रेड जोन में मौजूद चारो कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन , कविता कौशिक, निशांत मलखानी और रुबीना दिलैक नॉमिनेटेड थे. जिसमे से कल निशांत मलखानी और कविता कौशिक का सफ़र शो से बहुत जल्द ख़त्म हो गया.

सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस ने ऐलान किया कि इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन होगा. जिसे सुनकर सभी घवालो को जोरदार झटका लगा. लेकिन इतना ही नही शॉकिंग बात ये थी बिग बॉस ने कहा कि फैन्स के वोटिंग के अलावा रेड जोन में से कौन होगा बेघर, इसका फैसला ग्रीन ज़ोन के सदस्य भी करेंगे.

बाबा के आरोपों के बाद एक्टर आर माधवन ने किया गौरव वासन को सपोर्ट

बिग बॉस ने ग्रीन जोन के सदस्यों से कहा कि वे बताएं कि रेड जोन के कौन से ऐसे सदस्य हैं जो कम दिलचस्प हैं. वे सदस्य जिनका नाम सबसे ज्यादा बार आएगे वो बहरल हो जाएंगे. अगर दर्शकों का फैसला और ग्रीन जोन के सदस्यों का फैसला मेल खाता है तो एक ही कंटेस्टेंट को शो छोड़ना पड़ेगा. अगर ऐसा होता है कि मेल नहीं खाता तो घर से दो सदस्य बेघर हो जाएंगे.

घरवालों ने किया निशांत को बेघर

घरवालों में से 8 में से 7 सदस्यों ने निशांत का नाम घर से बेघर होने के लिए लिया. इनमें पवित्रा, राहुल, निक्की, अभिनव, जान, शार्दुल और एजाज शामिल थे. वहीं नैना ने कविता कौशिक का नाम लिया. इस वोटिंग के तुरंत बाद ही बिग बॉस ने निशांत को घर से बेघर कर दिया.

पब्लिक वोटिंग से कविता हुईं बेघर

इस सब के बीच दर्शकों का फैसला भी आ गया. ऐजाज ने बिग बॉस के आदेश के अनुसार सूटकेस खोला. दर्शकों का फैसला घरवालों से अलग था. दर्शकों ने कविता कौशिक को घर से बाहर का रास्ता दिखाया था.  दर्शकों के सबसे कम वोट्स कविता को मिले थे.

फिलहाल जैस्मिन और रुबीना सुरक्षित हैं. बता दें, घर में आज के एपिसोड में अली गोनी की एंट्री होने जा रही है. देखना दिलचस्प होगा की घर वाले इस पर कैैसे रिएक्ट करते हैं. अली और जैस्मिन के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है. अली घर के बाहर भी जैस्मिन को अपना समर्थन देते नजर आए हैं.

 

Related Post

Ashok Gehlot

अशोक गहलोत का कटाक्ष-कुछ लोगों का नेहरु के नाम से बढ़ जाता है BP

Posted by - November 19, 2019 0
जयपुर। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों पर लाठी चार्ज को लेकर केंद्र की राजग सरकार व बीजेपी नेताओं…

बर्थडे स्पेशल: फिल्म ‘घुंघरू’ से करियर की शुरुआत करने वाली स्मिता का कौन था दीवाना

Posted by - October 17, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्मिता पाटिल का आज यानी 17 अक्तूबर को जन्मदिन होता है। स्मिता जितनी अपनी…

कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट के खत्म हो जाने पर फेंके नहीं, अपनाएँ ये घरेलू टिप्स

Posted by - October 29, 2019 0
लाइफस्टाइल डेस्क।  ऐसा अक्सर सभी लोग करते हैं कि जब हमारे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट खत्म हो जाते हैं। तो हम उन्हे…