Bigg Boss 14: अली ने की निक्की की तारीफ, तो जैस्मीन बोली ये…

821 0

मनोरंजन डेस्क.   हाल ही में बिग बॉस के घर में नये वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट अली गोनी की धमाकेदार एंट्री हुई है. अली जैस्मीन भसीन के काफी अच्छे दोस्त है. जैस्मीन अली के घर में आने से बहुत खुश भी है लेकिन उनको लेकर थोड़ी पजेसिव भी नजर आ रही है. अली ने किसी बात को लेकर निक्की तंबोली की तारीफ की तो जैस्मीन को ये बात बिलकुल पसंद नही आई. ऐसा पहले भी एक बार हो चुका है जब एक एपिसोड में अली पवित्रा पूनिया फोन से पर बात कर रहे थे तब भी जैस्मिन को इससे आपत्ति थी.

13 साल में इतना बदल गयी है किंग खान की पत्नी गौरी, देखे फोटो

इक एपिसोड में अली गोनी निक्की तंबोली के साथ मिलकर बीबी मॉल से कॉफी चुराने का प्लान बना रहे थे। तभी जैस्मिन वहां आ जाती हैं और अली उनसे कहते हैं, ‘मेरी अभी डील हुई डार्लिंग निक्की के साथ कि जब जान या मैं कैप्टन बनेंगे तो हम बीबी मॉल से कॉफी चुराएंगे। मुझे निक्की बहुत स्वीट लगती हैं। पता है क्यों?

जिस पर जैस्मिन अली से कहती हैं, ‘मैं निक्की तंबोली को पसंद नहीं करती तो बेहतर होगा कि तुम भी उसे पसंद न करो।’ अली जैस्मिन से कहते हैं कि यह सिर्फ एक गेम है। जैस्मिन इसपर ये कहती हैं कि अगर गेम है तो फिर इस पसंद-नापसंद को वह अपने तक ही रखें।

अब देखना ये है कि कहीं निक्की और अन्य घर वालों के साथ अली का बॉन्ड जैस्मिन के साथ दोस्ती या गेम को खराब न करे।

Related Post

इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय

ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने भी माना, कोरोना के खात्मे में भारतीय नुस्खा है कारगर

Posted by - May 31, 2020 0
नई दिल्ली। दुनिया को कोरोना वायरस के इलाज लिए वैक्सीन तो अभी तक नहीं मिली है, लेकिन आयुर्वेद इस वायरस…