लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव- 2022 (UP assembly elections) का रिजल्ट (Result) कल यानि 10 मार्च गुरुवार को जारी हो रहा है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में राज्य आबकारी विभाग की तरफ से यह सख्त आदेश जारी हुआ है कि 10 मार्च को मतगणना (Counting of votes) के मद्देनजर राज्य में शराब (Liquor) की बिक्री और इसका संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव परिणाम से पहले बड़ा खेल! कूड़े की गाड़ी में बरामद हुए 3 संदूक
UP में सुरक्षा व्यवस्था
प्रशांत कुमार, ADG (क़ानून-व्यवस्था) UP ने बताया कि 10 मार्च की मतगणना के लिए लगभग 70,000 सिविल पुलिस के कर्मी, 245 कंपनी अर्ध सैनिक बल तथा 69 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।