Site icon News Ganj

भाजपा नेताओं ने जिस नरसिंहानंद को बताया हिन्दुओं का मसीहा अब वही दे रहा महिलाओं को गाली

गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने एक वीडियो की वजह से विवादों में हैं। महिलाओं को लेकर नरसिंहानंद ने जो टिप्पणी की उसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है, लोगों में भारी गुस्सा है। वीडियो में नरसिंहानंद कहते हैं- राजनीति में जो महिलाएं दिखाई पड़ती है वो किसी न किसी एक नेता की &%$# हुआ करती थीं।नरसिंहानंद ने आगे कहा- BJP में जितनी भी महिलाएं दिखाई दे रही हैं, वह एक नेता के पास गईं और दूसरे के पास नहीं तो दूसरा उनका काम नहीं करेगा…तीसरे से काम है तो तीसरे के पास जाना है। पूरा मजा आ रहा है।

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और कपिल मिश्रा ने नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की है। महिला आयोग ने FIR और गिरफ्तारी के लिए DGP को पत्र लिखा है। वीडियो वायरल होने के बाद कई बीजेपी नेताओं ने यति नरसिंहानंद सरस्वती को घेरा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने नरसिंहानंद का वीडियो ट्वीट करते हुए NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा और UP पुलिस को टैग किया और कार्रवाई की मांग की।

महाराष्ट्र मे जिस मंत्री ने नारायण राणे को गिरफ्तार करने का दिया ऑर्डर, उसे ईडी ने थमाया नोटिस

वीडियो में नरसिंहानंद कहते हैं, ‘ये अमूल्य ज्ञान कहीं दुनिया में सुनने को नहीं मिलेगा। राजनीति में जो महिलाएं दिखाई पड़ती थीं वो किसी न किसी एक नेता की &%$# हुआ करती थीं। या किसी बड़े नेता की बेटी-बहन या बहू-पत्नी…उसके बाद आई समाजवादी पार्टी वालों की सरकार, वहां भी महिला किसी एक की ही होती थी। फिर आई मायावती की सरकार, ये औरतों वाला मामला उनकी सरकार में नहीं चलता था। वहां कोई भी नेता किसी भी औरत को टिकट नहीं दिलवा सकते। न वादा कर सकते कि मैं तुम्हारी सिफारिश बहनजी से कर दूंगा। पता चला कि बहनजी ने उसका ही टिकट काट दिया…’
Exit mobile version