बॉलीवुड डेस्क। लाखों दिलों की धड़कन और बॉलीवुड पर राज करने वाले अभिनेता सलमान खान का मानना है कि फिल्म, वेब से अधिक टीवी की देश में पहुंच है। जब उन्होंने छोटे पर्दे पर एंट्री की तो लोग उनकी फिल्मों को भूल गये और उनके शो को याद करने लगे।
वे कहते हैं, “जब मैंने ‘दस का दम’ (2008) से टीवी पर डेब्यू किया तो लोग मेरी फिल्मों को भूल गए थे। शो के दूसरे सप्ताह तक उन्हें मेरी कोई भी फिल्म याद नहीं थी। वे ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘करन अर्जुन’ आदि सब भूल गए, याद रहा तो सिर्फ ‘दस का दम’। फिर जब ‘बिग बॉस'(2010) में आया। इसमें आम आदमी से जुड़ने के लिए आया था। लेकिन इसे हैंडल करना बेहद मुश्किल है।”
सलमान खान का कहना है कि ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेने वालों को काम दिलाना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह बात हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कही।
यह भी पढ़ें..जब आयुष्मान वापस आते तो खुशहाल दिखती थीं रात भर रोने वाली ताहिरा
बकौल सलमान, “कभी-कभी कंटेस्टेंट्स जाने-अनजाने में कुछ गलत कर जाते हैं। ऐसे यह सुनिश्चित करना मेरा फर्ज बनता है कि शो से बाहर जाने के बाद उन्हें ज्यादा से ज्यादा काम मिले और वे पहले जैसे ही बेहतर इंसान बन जाएं।”
यह भी पढ़ें.. ‘कसौटी ज़िंदगी’ में कोमोलिका बनकर आमना शरीफ करेंगी धांसू छोटे पर्दे पर धांसू वापसी