हरियाणा: गुरुग्राम पुलिस टीम (Gurugram Police Team) ने फर्ज़ी कॉल सेंटर (Call Centre) का भंडाफोड़ करके 9 महिलाओं समेत 38 लोगों को गिरफ़्तार किया है। ACP प्रीत पाल सिंह ने बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक SHO को इस मामले की सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं जिसमें वो लोगों की फोटो को मॉर्फ करके उन्हें धमकी देते थे और लोन भरने की बात कहते थे।
यह भी पढ़े : सोशल नेटवर्किंग ने आपके दिमाग पर किया कब्जा, इस कारण होगा नुकसान
इसकी खबर लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा और 9 महिलाओं समेत 38 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। ACP प्रीत पाल सिंह ने बताया कि इनके कब्ज़े से 1 लाख 70 हज़ार रुपए, 27 लैपटॉप, 44 मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि ये लोग चाइनीज लोन एप के लिए रिकवरी का काम करते थे। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हरियाणा: गुरुग्राम पुलिस टीम ने फर्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करके 9 महिलाओं समेत 38 लोगों को गिरफ़्तार किया है। pic.twitter.com/zsZOlFDAFn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2022