Ben Stokes

वनडे क्रिकेट से बेन स्टोक्स ने लिया संन्यास, कल खेलेंगे आखिरी मैच

309 0

नई दिल्ली: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट के संन्यास ले लिया है, वे वर्तमान में टेस्ट टीम के कप्तान है। बेन स्टोक्स अपना आखिरी मुकाबला मंगलवार (19 जुलाई) को अपने घरेलू मैदान डरहम में खेलेंगे, इसके बाद सन्यास ले लेंगे। इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। बेन स्टोक्स टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। स्टोक्स ने इंग्लैंड की तरफ से 104 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है। वह साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे।

बेन स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “मैं इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट संन्यास लेने का फैसला किया है। में अपना आखिरी मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। यह मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय रहा है। मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर मिनट का मजा लिया है। मेरे लिए यह सफर शानदार रहा। इस प्रारूप में अब शायद अपनी टीम के लिए 100 पर्सेंट नहीं दे सकता, मैं अब तीनों फॉर्मेट में उतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाउंगा, इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है।

ईपीएफओ शेयर बाजार में लगाएगा ज्‍यादा पैसा!

Related Post

विराट कोहली ने मोहम्मद शमी का किया सपोर्ट, कहा- भारत को जिताएं कई मैच

Posted by - October 30, 2021 0
दुबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सोशल मीडिया पर कमेंट करने वालों को कड़ा जवाब दिया है।…