BB 13 : अमीषा के इस तेवर के साथ हुई पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत

721 0

मुंबई। एंटरटेनमेंट के तड़के के साथ टीवा का लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 13 शुरु हो चुका है। इस बार बिग बॉस के घर में कई बदलाव किये गये हैं और कुछ नया भी करने की कोशिश की गयी है। जिसके लिए अमीषा पटेल को घर की मालकिन बना दिया गया है।

शो के पहले दिन की शुरुआत घर में अमीषा पटेल की एंट्री के साथ हुई। उन्होंने घर में घुसते ही प्रतिभागियों से मुलाकात की और घर का जायजा लिया। उन्होंने इधर उधर फैले सामान की वजह से कंटेस्टेंट को टोका भी। इसके बाद उन्होंने सभी को बिग बॉस 13 का पहला टास्क दिया।

शो में राशन पाने के लिए कंटेस्टेंट्स को ये टास्क दिया गया। टास्क के अनुसार सभी को एक रो में रहना है और मुंह के बल एक दूसरे को सामान पास करना है। ऐसा करते हुए राशन को फाइनल डेस्टीनेशन तक पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें..आज से बदल रहे हैं कई ऐसे नियम जो आप पर डालेंगे बड़ा असर

जो भी राशन कंटेस्टेंट फाइनल डेस्टिनेशन तक पहुंचा देंगे वो घर के राशन में शामिल हो जाएगा और जो भी फल या सब्जी इस दौरान मुंह से गिर जाएगी उसे राशन में शामिल नहीं किया जाएगा। सभी कंटेस्टेंट्स ने टास्क को निभाया और बिग बॉस 13 का ये पहला टास्क सभी ने एंजॉय किया। इसके बाद अमीषा घर से बाहर चली गईं।

यह भी पढ़ें…जब केबीसी में होस्टिंग के साथ-साथ अमिताभ बन गए मैरिज काउंसलर

Related Post

anushka sharma pregnent

अनुष्का और विराट बनने वाले है मम्मी-पापा,  सोशल मीडिया पर साझा की यह खुशखबरी

Posted by - August 27, 2020 0
नई दिल्ली । बॉलीवुड से एक बेहद अच्छी ख़बर आ रही है। अनुष्का शर्मा (anushka sharma pregnent )प्रेग्नेंट हैं। गुरुवार…