बापू की पुण्यतिथि पर राहुल, मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

859 0

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71 वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को राष्ट्र ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। आज ही के दिन 1948 में उनकी हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि ‘शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।’

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को ED ने भेजा कारण बताओ का नोटिस 

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ‘हम उन सभी शहीदों को सलाम करते हैं जिन्होंने भारत के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उनकी सेवा और बलिदान के लिए देश सदा उनके प्रति आभारी है।’उन्होंने कहा कि ‘पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत नमन। बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर हम उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का पालन करने और उन मूल्यों का पालन करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, जिनके लिए वह खड़े थे।’

ये भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट का SC/ST एक्ट पर रोक लगाने से इनकार

जानकारी के मुताबिक इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली के राजघाट पर पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक और ट्वीट कर महात्मा गांधी के एक संदेश को लिखा। उन्होंने कहा, “एक समाज की महानता और प्रगति इस बात से लगायी जा सकती है कि वहां कमजोर और असुरक्षित सदस्यों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।

आपको बताते चलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना अध्यक्षों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इनसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी महात्मा गांधी को राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

 

Related Post

यूपी : चुनाव के दौरान इटावा एसपी सिटी को थप्पड़ मारने वाले भाजपा नेता पर दर्ज हुआ केस

Posted by - July 12, 2021 0
उत्तर प्रदेश मेें ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान जमकर उत्पात मचाया गया, भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस तक…
AK Sharma

एके शर्मा ने महाशिवरात्रि पर मंदिरों में किया पूजन, विश्व कल्याण की कामना की

Posted by - February 18, 2023 0
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर दरियाबाग…