बैंक हड़ताल

बैंक यूनियनों ने की दो दिन बैंक हड़ताल की घोषणा, 2 फरवरी को भी नहीं होगा काम

738 0

नई दिल्ली। आगामी 31 जनवरी से बैंक यूनियनों ने दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है। यानी 31 जनवरी और एक फरवरी 2020 को हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे। साथ ही दो फरवरी को रविवार का दिन पड़ रहा हैं, तो इसलिए उस दिन भी आप बैंक का कोई कामकाज नहीं हो पाएगा।

इतना ही नहीं, यूनियन ने मार्च के महीने में तीन दिन के हड़ताल का एलान किया हैं। जबकि एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है। ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम निपटना हैं तो आप जल्द से जल्द निपटा लें। बता दें मार्च के महिने में 11,12,13 तारीख को भी हड़ताल रहेगी।

हड़ताल होने की यह हैं वजह

दिल्ली प्रदेश बैंक कर्मचारी संगठन के महासचिव अश्वनी राणा ने बताया कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि मंजूर नहीं है। इसलिए देश भर के सभी सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल रहेंगे। इससे बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है।

यह है बैंक यूनियन की मांग

बैंकों में पांच दिन का कार्यदिवस हो।

बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो।

पेंशन का अपडेशन हो।

परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार।

शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ ने TikTok पर धमाल, वीडियो वायरल

रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर करना।

शाखाओं में कार्यों के घंटे और लंच समय का सही से बटवारा।

अधिकारियों के लिए बैंक में कार्य के घंटे का नियमतिकरण।

बैंक यूनियनों की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए।

एनपीएस को खत्म किया जाए।

स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना।

कांट्रैक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन।

Related Post

CM Dhami

मुख्यमंत्री ने किया मसूरी ट्रैक रूट का निरीक्षण, दूसरे ट्रैक रूट्स को भी सुधारने पर जोर

Posted by - January 5, 2025 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को देहरादून से मसूरी ट्रैक रूट का पैदल निरीक्षण कर इस…