Site icon News Ganj

जल्द निपटा ले सरे काम, जून में 12 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक

bank

bank

नई दिल्ली: जून (Jun) महीना शुरू हो गया है, अगर आप इस महीने बैंक (Bank) से जुड़े काम करने का सोच रहे हैं, तो ग्राहकों को खास तौर पर इस महीने अलर्ट रहने की जरूरत है। इसलिए क्योंकि जून महीने में 12 दिन बैंक (Bank) बंद रहेंगे। बैंक की यह छुट्टियां त्योहार, खास दिन, और वीकेंड यानी रविवार (Sunday) की वजह से होंगी, तो चलिए आपको बताते हैं, इस बार जून में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे। इस लिस्ट के अनुसार जून में कुल 12 दिन Bank बंद रहने वाले हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चैथे शनिवार भी शामिल हैं।

Punjab National Bank ने निकाली इन पदों पर भर्ती

देखें जून के महीने में कौन-कौन से दिन Bank बंद रहने वाले हैं

2 जून – महाराणा प्रताप जयंती, तेलंगाना स्थापना दिवस हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना
3 जून – गुरु अर्जुन देव का शहादत दिवस
5 जून – साप्ताहिक अवकाश
11 जून – दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
12 जून – साप्ताहिक अवकाश
14 जून – पहिली राजा संत गुरु कबीर जयंती
15 जून – राजा संक्रांति, गुरु हरगोबिंद का जन्मदिन
19 जून – साप्ताहिक अवकाश
22 जून – खारची पूजा
25 जून – चैथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून – साप्ताहिक अवकाश
30 जून – रेमना नी

Exit mobile version