बसपा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता जितेंद्र सिंह ‘बबलू’ के भाजपा में शामिल होने पर बीजेपी नेत्री रीता बहुगुणा जोशी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अपना गुस्सा जाहिर करते हुए यूपी से सांसद ने कहा,’ मैं स्तब्ध हूं क्योंकि वह वही व्यक्ति है जिसने जुलाई 2009 में मेरे घर में आग लगा दी थी। जोशी ने कहा- मुझे यकीन है कि उन्होंने पार्टी से यह जानकारी छिपाई है। प्रदेश अध्यक्ष को इसकी जानकारी नहीं होगी।
Former BSP MLA Jitendra Singh Babloo has been inducted into BJP. I am stunned because he is the same person who set my house on fire in July 2009 when I was jailed in Moradabad, and was also found as an accused on probe: BJP MP Rita Bahuguna Joshi pic.twitter.com/7yAXdJHGkU
— ANI (@ANI) August 4, 2021
उन्होंने कहा- मैं स्वतंत्र देव सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष से जितेंद्र सिंह की सदस्यता समाप्त करने का आग्रह करती हूं क्योंकि उनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं। गौरतलब है कि जितेंद्र सिंह बबलू पर बीजेपी नेत्री रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप है। मामला तब का है जब रीता कांग्रेस में थीं।
उन्होंने कहा कि जांच में उन्हें आरोपी बनाया गया था. अब उन पर आरोप भी तय हो चुका है। उन्होंने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि उन्होंने पार्टी को गफलत में रखा है। सच्चाई नहीं बताई और वह पार्टी में शामिल हो गए। बीजेपी के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते हैं।
जोशी ने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि अध्यक्ष जी को यह जानकारी नहीं रही होगी, कि इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है, खासतौर पर मेरा घर जलाने में वह आरोपित हैं। इस संदर्भ में मैं प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बात करूंगी और उनसे बबलू की सदस्यता रद्द करने की अपील करूंगी। बता दें कि बाहुबली नेता और बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने मंगलवार को बसपा छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है।
हॉकी में 41 साल बाद आया मेडल, पीएम मोदी ने कप्तान को किया फोन
जुलाई, 2009 में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का बबलू पर आरोप है। कहा जा रहा है कि योगी सरकार बाहुबलियों और अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। जितेंद्र सिंह को भी डर था कि उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई हो सकती है। यही कारण था कि वो कई दिनों से बीजेपी जॉइन करने के लिए मुख्यालय से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मिल रहे थे।