पटना: बिहार (Bihar) के पटना में मोकामा (Mokama) से राजद के बाहुबली विधायक (Bahubali MLA) अनंत सिंह को उनके पैतृक घर लाडमा में एके-47 और ग्रेनेड रखने के आरोप में कोर्ट ने 10 साल जेल की सजा सुना दी है। बाहुबली विधायक (Bahubali MLA) अनंत सिंह को उसके घर से एके-47 और ग्रेनेड बरामद रखने के मामले में दोषी पाए जाने पर मंगलवार को पटना में सजा सुनाई गई। पुलिस के दावे पर मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अनंत सिंह को दोषी करार दिया गया और अब इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया है।
मोकामा विधायक अनंत सिंह फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद हैं। अनंत सिंह के खिलाफ चल रहे मामले को बिहार सरकार ने स्पेशल केस की श्रेणी में रखा था। आरोपियों के खिलाफ सुनवाई के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया था। यहां यह भी उल्लेख किया जाना चाहिए कि इस मामले का त्वरित परीक्षण भी किया गया था और अब निर्णय की घड़ी भी आ गई है।
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को आज लगा बड़ा झटका, संकट में घिरी सरकार
इस मामले में सुनवाई के दौरान इसके बाद नियुक्त विशेष लोक अभियोजक ने 13 पुलिसकर्मियों को कोर्ट में पेश किया, जबकि अनंत सिंह की ओर से बचाव पक्ष की ओर से 33 गवाह पेश किए गए। सोमवार को दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हुई, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।