Site icon News Ganj

‘भारत’ रिलीज से 7 दिन पहले सलमान के लिए आई बुरी खबर

सलमान खान

इंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत की चर्चा जोरों पर है। यह फिल्म 5 जून को रिलीज होगी। फिल्म रिलीज होने में महज एक हफ्ता बचा है। इस बीच सलमान खान के लिए बुरी खबर है। फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल नमित की पत्नी का एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि, अब वो खतरे से बाहर हैं। निखिल की पत्नी का एक्सीडेंट 23 मई को हो गया था। हादसे के तुरंत बाद ही उन्हें हॉस्पिटल एडमिट कराया गया।

ये भी पढ़ें :-बीमारी से जूझ रही हैं अनुष्का शर्मा, फिर भी वर्ल्ड कप में देंगी विराट का साथ 

आपको बता दें ‘भारत’ फिल्म को पांच लोगों ने प्रोड्यूस किया है। इसमें अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान, भूषण कुमार, कृष्णन कुमार और निखिल निमित का नाम शामिल है। पत्नी के एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए निखिल ने कहा- ‘पिछले कुछ घंटे उनके और उनके परिवार के लिए मुश्किल भरे थे। अब वो खतरे से बाहर हैं और पूरा परिवार राहत की सांस ले रहा है।’

ये भी पढ़ें :-‘दे दे प्यार दे’ बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कर रही कमाई, अच्छा रहा रिस्पॉन्स 

जानकारी के मुताबिक ‘भारत’ फिल्म की बात करें तो इसमें सलमान और कटरीना के अलावा कई स्टार्स हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें कटरीना, सलमान खान को प्रपोज कर रही हैं ।

Exit mobile version