बच्चों की क्रेडल कैप की समस्या को इन घरेलू उपचार से करें दूर

49 0

अक्सर नवजात बच्चों के सिर पर मोटी सी एक पीले रंग की परत जम जाती है। इसे ही क्रेडल कैप (Cradle cap) कहते हैं। अमतौर पर यह बहुत सामान्य स्थिति है। हर बच्चे के सिर पर पीले रंग की यह परत जमती है। बच्चे के सिर पर जमने वाली इस पीली परत को मेडिकल की भाषा में इंफेटाइल सेबोरीक डर्मेटाइटिस भी कहा जाता है। बच्चे के क्रेडल कैप होना इस बात की ओर इशारा करता है कि आप अपने बच्चे की स्वच्छता का सही से ध्यान नहीं रख रही हैं। यह चिपचिपी, गाढ़ी पीले रंग की परत बच्चे के सिर के साथ आंखों, पलकों, कान, नाक, यहां तक की डाइपर एरिया के पास भी हो सकता है।

क्रैडल कैप (Cradle cap) कुछ मायनों में डैंड्रफ के समान है। जब क्रैडल कैप बड़े बच्चों पर दिखाई देता है, तो यह आमतौर पर रूसी होता है। ऐसा माना जाता है कि क्रैडल कैप 1 महीने की उम्र तक के 10 प्रतिशत बच्चों को प्रभावित करता है, 3 महीने की उम्र तक 70 प्रतिशत बच्चों तक पहुंच जाता है। 1 से 2 साल के बच्चों में सिर्फ 7 प्रतिशत रह जाता है। क्रैडल कैप को साफ करने के लिए आप कुछ घरेलु उपाय भी अपना सकती हैं।

क्रैडल कैप (Cradle cap) के लक्षण

2 सप्ताह से 12 महीने के बच्चों में क्रैडल कैप की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। क्रैडल कैप में बच्चे के सिर पर थोड़े लाल पपड़ीदार या पीले पपड़ीदार धब्बे हो जाते है। यह चेहरे या डायपर एरिया से भी शुरू हो सकता है और शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है। क्रैडल कैप दिखने में त्वचा को असहज या परेशान करने वाला लग सकता है। लेकिन इसमें आमतौर पर खुजली नहीं होती है, और यह बच्चों को परेशान नहीं करता है।

क्रैडल कैप (Cradle cap) का कारण

बच्चों की त्वाचा बहुत नाजुक होती है। पैदा होने के बाद बाहर के हवा पानी के साथ मिलने में उन्हे थोड़ा समय लगता है। ऐसे में तेल ग्रंथियों में बहुत अधिक त्वचा का तेल (सीबम) होना, और त्वचा पर पाया जाने वाला एक प्रकार का खमीर जिसे मलसेज़िया कहा जाता है, क्रैडल कैप का कारण बनते है।

क्रैडल कैप (Cradle cap) का इलाज

बच्चों में क्रैडल कैप आमतौर पर हफ्तों या महीनों में अपने आप ठीक हो जाता है। इस बीच, आप अपने बच्चे के सिर पर मौजूद पपड़ी को हटाने के लिए यह तरीके अपना सकती हैं-

– अपने बच्चे के बालों को दिन में एक बार माइल्ड, टियर-फ्री बेबी शैम्पू से धोएं।

– मुलायम ब्रश या टूथब्रश से बच्चे के सिर से पपड़ी को हटाएं।

– अगर पपड़ी आसानी से नहीं हट रही, तो अपने बच्चे के सिर पर थोड़ी मात्रा में तेल लगा सकती हैं। इसके बाद नरम ब्रश की मदद से पपड़ी को हटा सकती हैं। ये ब्रश आप एमजॉन से खरीद सकती हैं।

– अगर नियमित शैंपू करने से मदद नहीं मिलती है, तो आप डॉक्टर की मदद लें सकती हैं।

– शरीर के अन्य हिस्सों पर क्रैडल कैप को हटाने के लिए भी आप डॉक्टर की सलाह लें सकती हैं। आमतौर पर डॉक्टर स्टेरॉयड या एंटिफंगल क्रीम लगाने की सलाह देते हैं।

– बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह के स्टेरॉयड या ऐंटिफंगल क्रीम या एंटी-सेबोरहिया शैंपू का प्रयोग न करें।

कभी-कभी डायपर क्षेत्र में क्रैडल कैप होने पर सूजन हो सकती है, या त्वचा संक्रमित हो सकती हैं। कई बार इन एरियों में दानें भी हो सकते हैं। ऐसे में अपने डॉक्टर की सलाह जरुर लें। ताकि समय रहते संक्रमण को ठीक किया जा सकें।

Related Post

कोरोना पॉजिटिव ने थूका तो हत्या का मुकदमा

कोरोना पॉजिटिव ने यदि किसी पर थूका, तो दर्ज होगा हत्या का मुकदमा : डीजीपी

Posted by - April 6, 2020 0
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) सीता राम मरडी ने आज कहा कि राज्य में कोरोना पाजिटिव मरीज के किसी…
Transgender Police

छत्तीसगढ़ में पहली बार कॉन्सटेबल पद पर ट्रांसजेंडर्स को किया भर्ती

Posted by - March 13, 2021 0
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) में पहली बार ऐसा हुआ है, जब प्रदेश में 13 ट्रांसजेंडर (थर्ड जेंडर) भी पुलिस…
दीपिका पादुकोण

छपाक’ के प्रमोशन के लिए दीपिका ने सर्दी के मौसम में पहने ये स्टाइलिश स्वेटर्स

Posted by - January 8, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क। बॉलीवुड के सभी सितारे अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं साथ ही वह…