Site icon News Ganj

आजम खान की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 19 मार्च को

Azam Khan

Azam Khan

रामपुर। धोखाधड़ी के मामले में सीतापुर जेल में निरूद्ध समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ शत्रु संपत्ति मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई गुरूवार को होनी थी, लेकिन विशेष अदालत के न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण नहीं हो सकी। जबकि आचार संहिता के उल्लघंन के दो मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये हुई।

एकेटीयू में पढ़ाया गया कोरोनावायरस से बचाव का पाठ

आचार संहिता के दो मामलों की सुनवाई की तारीख 27 मार्च नियत की गई

जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी, जबकि आचार संहिता के दो मामलों की सुनवाई की तारीख 27 मार्च नियत की गई है। आजम खान के वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया कि स्पेशल कोर्ट के जज छुट्टी पर होने के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी जबकि आचार संहिता से मुतालिक दोनों मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग से हुयी। इसकी अगली तारीख 27 मार्च हो गई है। वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया गुरुवार को आजम खान की वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दो मामलों में रिमांड हो गई है।

Exit mobile version