मुंबई। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत मिली है। फिल्म ने पहले दिन 9.55 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। आयुष्मान की फिल्म इस कमाई के साथ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
Top 5 *Day 1* biz – 2020 releases…
1. #Tanhaji ₹ 15.10 cr
2. #LoveAajKal ₹ 12.40 cr
3. #StreetDancer3D ₹ 10.26 cr
4. #ShubhMangalZyadaSaavdhan ₹ 9.55 cr
5. #Malang ₹ 6.71 cr#India biz. #Hindi films.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2020
आयुष्मान की फिल्म इस कमाई के साथ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली लिस्ट में चौथे स्थान पर
इसके अलावा इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासलि करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले स्थान पर अजय देवगन की ‘तानाजी’ है, फिल्म ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपए की कमाई हासिल की थी। दूसरे स्थान पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की ‘लव आजकल’ है जिसने 12.40 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे स्थान की बात करें तो 10.26 करोड़ रुपए की कमाई के साथ वरुण धवन की ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ है।
#AyushmannKhurrana versus #AyushmannKhurrana… *Day 1* biz…
2019: #Bala ₹ 10.15 cr
2019: #DreamGirl ₹ 10.05 cr
2020: #SMZS ₹ 9.55 cr
2018: #BadhaaiHo ₹ 7.35 cr [Thu]
2019: #Article15 ₹ 5.02 cr
2017: #SMS ₹ 2.71 cr
2018: #AndhaDhun ₹ 2.70 cr
2017: #BKB ₹ 2.42 cr— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2020
वहीं, आयुष्मान खुराना की फिल्मों को अब तक मिली सबसे बड़ी ओपनिंग की बात करें तो इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। आयुष्मान खुराना की फिल्मों को मिली अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म ‘बाला’ है जिसने 10.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी
आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म ‘बाला’ है जिसने 10.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके अलावा दूसरे स्थान पर ड्रीम गर्ल है जिसने 10.05 करोड़ की कमाई की थी। अब इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 9.55 करोड़ की कमाई के साथ ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ पहुंची है।
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार एक गे के किरदार में आ रहे हैं नज़र
बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार एक गे के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इसमें उनके साथ उनके पार्टनर को रोल जीतेंद्र कुमार ने निभाया है। फिल्म का निर्देशन हितेश केवलिया ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ने ही लिखी है। फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आ रहे हैं।