Site icon News Ganj

हरियाणा के आयुष विभाग 21 जून को मनाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

International Yoga Day

International Yoga Day

चंडीगढ़। हरियाणा के आयुष विभाग द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाएगा। इस योग दिवस की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग के पीटीआई व डीपीई को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार यह दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाएगा। आगामी 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पुरजोर से शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि योग दिवस की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग के पीटीआई व डीपीई को अपने-अपने जिलों में 29 से 31 मई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद 19 जून को योग दिवस (Yoga Day) का पायलट प्रशिक्षण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विभाग ने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया है कि वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) में बढ़-कर कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Exit mobile version