लखनऊ। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे प्रदेश में प्रशासन अलर्ट है। इसके अलावा हर तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद यूपी पुलिस 112 के कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां से पूरे प्रदेश पर नजर रख रहे हैं।
वहीं, राम की नगरी अयोध्या पूरी तरह से सील कर दी गई है। लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। एहतियात के तौर पर दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें, उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगोंं से अपील की। उन्होंने कहा, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें, उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।