गंगा-जमुनी तहजीब की झलक

Ayodhya Verdict : काशी में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब की झलक, पुलिस अलर्ट

806 0

वाराणसी। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद बनारस में हाई अलर्ट पर है। हर जगह पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान मार्च करते दिख रहे हैं। तो वहीं काशी में गंगा जमुनी तहजीब की झलक दिखाई दे रही है।

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले, गंगा जमुनी तहजीब के लिए विख्यात काशी में लोग सुबह से ही आपस में चर्चा करते दिखे। लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो भी फैसला आएगा उसे सहर्ष स्वीकार किया जाएगा। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल का मान बढ़ाया जाएगा। वहीं सुरक्षा को लेकर शहर में जगह-जगह सीआईएसएफ और पुलिस मार्च कर रही है।

Ayodhya Verdict-अब अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाएंगे: नृत्य गोपाल दास 

सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट है। शहर का माहौल सामान्य बना हुआ है। रात भर अधिकारियों ने शहर में चक्रमण किया। सुबह होते ही फिर सड़कों पर निकल पड़े। शहर के महौल को सामान्य रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर है। सोशल मीडिया सेल लगातार निगरानी रख रहा है।

जैतपुरा इलाके में शनिवार की सुबह से ही लोगों की गतिविधियां सामान्य थीं। लोग घरों से बाहर निकलकर सब्जी खरीद रहे थे, आपस में बात कर रहे थे, चाय पी रहे थे। बड़ी बाजार के रहने वाले मोहम्मद कलाम ने बताया कि फैसला तो और पहले ही आ जाना चाहिए था।
दोनों समुदाय के लोग इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। उधर, पीलीकोठी इलाके में स्थित दुकानों पर लोग सुबह से ही न्यूज चैनलों पर अयोध्या मसले पर आने वाले फैसले की खबरें देख रहे थे। बातचीत में लोगों ने बताया कि जैसे काशी में होली और ईद साथ मनाई जाती है, वैसे ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दोनों समुदाय के लोग मिलकर स्वागत करेंगे। ऐसी ही स्थिति भदऊचुंगी, कोयला बाजार, मच्छोदरी, विशेश्वरगंज, मैदागिन, गाय घाट, हरतीरथ समेत आस-पास के क्षेत्रों की थी।

Related Post

CM Dhami

बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, यात्रा व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

Posted by - June 1, 2024 0
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंच कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और यात्रा व्यवस्थाओं का…
गौमूत्र पीकर बीमार पड़ा एक व्यक्ति

गौमूत्र पीकर बीमार पड़ा एक व्यक्ति, कार्यक्रम का आयोजक बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

Posted by - March 18, 2020 0
कोलकाता। कोलकाता में गौमूत्र पिलाने के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया…

प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाद दूसरे राष्ट्रपति के बरेका में पड़े कदम

Posted by - March 14, 2021 0
वाराणसी।  यूं तो बनारस में देश के राष्ट्रपति का आगमन होता रहा है लेकिन यह पहली बार है कि बनारस…