एंटरटेनमेंट डेस्क । एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में रिलीज़ से पहले ही कहर मचा दिया हैl इस फिल्म को देखने के लिए बढ़ रही उत्सुकता को देखे हुए देश भर में 24 घंटे मल्टीप्लेस खोलने की परमिशन दे दी गई हैl रात को डेढ़ बजे और सुबह तीन बजे के शो की एडवांस बुकिंग भी चल रही है ।
ये भी पढ़ें :-एवेंजर्स एंडगेम’ की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर फैंस निराश
आपको बता दें ‘एवेंजर्स एंडगेम।’ पिछले 11 साल में इस सीरीज की अब तक रिलीज हो चुकी 21 फिल्मों ने एवेंजर्स की कहानियों पर नजर रखने वाली एक ऐसी विश्वव्यापी पीढ़ी तैयार की है, जो भाषाओं और सरहदों की दूरियां मिटाकर एक हो चुकी है। फिल्म निर्माता कैविन फैजी की सोची ये एक ऐसी कल्पना है जो इतिहास लिख रही है।
ये भी पढ़ें :-ऑस्कर विजेता रश को यौन उत्पीड़न से राहत, मिलेंगे 4 करोड़
जानकारी के मुताबिक ये फिल्म 26 अप्रैल को भारत में रिलीज़ हो रही है। भारत में इस फिल्म को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा हैl देश की कुछ बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन्स ने ये आग्रह किया था कि उन्हें देर रात तक के शो दिखाने की अनुमति दी जाय और अब उन्हें 24 घंटे के शो के लिए भी हरी झंडी मिल गई है l देश भर में ऐसा होगा यानि अब दर्शक सिर्फ नाईट शो नहीं बल्कि 12 बजे रात के बाद के शो भी देख सकते हैं।