Site icon News Ganj

अतीक अहमद वाराणसी में ठोकेंगे मोदी के खिलाफ ताल, विपक्ष से मांगा समर्थन

अतीक अहमद

अतीक अहमद

नई दिल्ली। नैनी सेंट्रल जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद अब गुजरात भेजे जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। यह जानकारी शनिवार को बाहुबली सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने दी। शाइस्ता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद का पक्ष सुने बिना गुजरात जेल भेजे जाने का फैसला दिया है। इसलिए हम लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे बाहुबली अतीक अहमद

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अतीक  के चुनाव लड़ने के सवाल पर शाइस्ता परवीन ने कहा कि अतीक अहमद वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए नामांकन पत्र भी ले लिया है। इसके साथ ही इलाहाबाद की एमपी-एमएमए स्पेशल कोर्ट में अतीक की तरफ से जमानत अर्जी दायर की गई है। बता दें कि कोर्ट इस अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

ये भी पढ़ें :-योगी ने अखिलेश-माया को बताया कसाईयों समर्थक, बोले-‘नंदी बाबा’ ने सिखाया सबक

शाइस्ता परवीन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अतीक अहमद लड़ेंगे चुनाव 

शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से अतीक के चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व सांसद की पत्नी ने कहा कि उनकी पार्टी के चुनाव नहीं लड़ेंगे। शाइस्ता परवीन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अतीक चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में हमारी सभी पार्टियों से अपील है कि वह अतीक को अपना समर्थन दें।

बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज हैं 106 मामले  इनमें 26 मामले अभी विचाराधीन

बता दें कि बाहुबली अतीक  के खिलाफ 106 मामले दर्ज हैं। इनमें 26 मामले अभी विचाराधीन हैं। इन मामलों पर एमएपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी बीच लखनऊ के एक व्यापारी का अपहरण कर देवरिया जेल ले जाने और मारपीट करने का मामला सामने आया। इस मामले की रिपोर्ट 26 दिसंबर 2018 को दर्ज की गई थी। इसके बाद अतीक को बरेली जेल भेज दिया गया था, लेकिन कुछ दिन पहले ही उसे फिर नैनी जेल भेज दिया गया। अतीक अभी नैनी जेल में ही है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने अतीक को गुजरात की किसी जेल में शिफ्ट करने का भी आदेश दे रखा है।

Exit mobile version