कानपुर। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार यानी आज बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने कानपुर पहुंचे। वहां पर उन्होंने चुनावी हुंकार भरते हुए कहा कि मोदी ही है जो देश का एक मजबूत सरकार दे सकते हैं।2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी से ही विजय शंखनाद रैली से चुनाव की शुरुआत हुई थी और हम प्रचंड बहुमत के साथ आए थे।
ये भी पढ़ें :-राहुल के वादे पर बसपा सुप्रीमो ने याद दिलाया इंदिरा का नारा
भाजपा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर जल्द से जल्द बने को लेकर कटिबद्ध है लेकिन कांग्रेस सरकार नहीं चाहती है कि राम मंदिर का निर्माण हो साथ उन्होंने गठबंधन को लेकर तंज कसा है उन्होंने कहा अगर गठबंधन की सरकार बनेगी तो सप्ताह में एक-एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे,रविवार को देश अवकाश पर रहेगा।सभा में शाह सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे।
ये भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट का SC/ST एक्ट पर रोक लगाने से इनकार
जानकारी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा राहुल बाबा पूछते हैं मोदी सरकार ने क्या-क्या किया है तो हम बता दें कि मोदी सरकार ने गंगा को निर्मल करने का काम किया है। उन्होंने कहा गठबंधन और महा गठबंधन का कोई पीएम प्रत्याशी नही है। यह सिर्फ बुआ, भतीजे, भाई और बहन का गठबंधन है।