आगरा। उत्तर प्रदेश की सियासत में आज एक और युवा चेहरे की आधिकारिक एंट्री हो गई है। चुनाव आयोग की पाबंदी के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती तो आगरा में गठबंधन की रैली संबोधित नहीं कर सकीं। उनकी गैरमौजूदगी में उनके भतीजे आकाश आनंद ने आगरा में जनसभा की संबोधित किया।
ये भी पढ़ें :-साइकिल पर सवार हुईं पूनम सिन्हा, राजनाथ को दे सकती हैं चुनौती
आपको बता दें आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। मायावती पहले ही सार्वजनिक मंच से आकाश आनंद को सक्रिय राजनीति में लाने के संकेत दे चुकी थीं।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई महागठबंधन की इस जनसभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए, लेकिन हर किसी की नज़रें आकाश आनंद पर थीं।आकाश ने सबसे पहले जनसभा को संबोधित किया और लोगों के सामने अपनी बुआ मायावती के संदेश को पढ़ा।
ये भी पढ़ें :-राजनाथ ने लखनऊ से दाखिल किया अपना नामांकन
जानकारी के मुताबिक पहली ही रैली में आकाश आनंद आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने गठबंधन के तीनों प्रत्याशों को जिताने के लिए लोगों से अपील। साथ ही चुनाव आयोग पर निशाना साधे से भी नहीं चूके। सभा में मौजूद लोगों से आकाश ने कहा कि 18 अप्रैल को वोट करके चुनाव आयोग को जवाब देना है।