Site icon News Ganj

पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे मोदी

pm modi

pm modi

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पीएम मोदी v आज पूर्वाह्न 11 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा असम के करीमगंज में भी पीएम मोदी की चुनावी रैली होनी है।

पश्चिम बंगाल की रैली के संबंध में पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर लिखा कि ‘खुशी है कि कल, 18 मार्च को पश्चिम बंगाल की मेरी बहनों और भाइयों के बीच होने का अवसर मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि वे पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करेंगे। बकौल पीएम मोदी, ‘पश्चिम बंगाल में, परिवर्तन की इच्छा है। बीजेपी के सुशासन के एजेंडे से लोग खुद को जोड़ पा रहे हैं।’

इसके अलावा असम की रैली के संबंध में पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर लिखा कि करीमगंज में रैली के दौरान इस महान राज्य के लोगों के बीच रहूंगा। उन्होंने कहा कि असम में पिछले 5 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। पीएम मोदी ने लिखा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) विकास का एजेंडा जारी रखने के लिए लोगों का आशीर्वाद चाहता है।

पूर्वोत्तर राज्य असम में फिलहाल भाजपा नीत एनडीए की सरकार है. 126 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में भी भाजपा पूरी ताकत से प्रचार में जुटी है। चुनाव आयोग ने असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला लिया है। पहले चरण का मतदान पश्चिम बंगाल के साथ ही 27 मार्च को कराए जाने हैं।

असम विधानसभा चुनाव कार्यक्रम

बुधवार को भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने असम में तीन रैलियों को संबोधित किया था। असम के होजाई में आयोजित भाजपा की रैली में योगी पूर्ववर्ती सरकारों जमकर बरसे थे। उन्होंने कहा कि तीन तलाक की बात करने वाले जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी होनी चाहिए, जो समृद्धि दे। उन्होंने कहा कि राम के बिना भारत का काम नहीं चल सकता।

Exit mobile version