नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने असम के मंत्री एवं भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को विपक्षी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के नेता हग्रामा मोहिलरी के खिलाफ कथित तौर पर धमकाने वाली टिप्पणियां करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें दो अप्रैल को शाम पांच बजे तक इस नोटिस पर जवाब देने को कहा गया है।
मोहिलरी के खिलाफ टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने भाजपा के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
कांग्रेस ने यह आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग का रुख किया था कि सरमा ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) का दुरुपयोग कर मोहिलरी को जेल भेजने की धमकी दी है। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट असम में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है।