Site icon News Ganj

असम : AIUDF के साथ गठबंधन पर BJP ने दिया ‘कम्युनल’ का ठप्पा

badruddin ajmal

badruddin ajmal

गुवाहाटी। असम में विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाली पार्टी AIUDF के साथ गठबंधन पर दावा किया है कि चुनावों में किसी तरह का भी सांप्रदायिक रवैया अपनाने को लेकर पहले से ‘लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है।’

छत्तीसगढ़ में पहली बार कॉन्सटेबल पद पर ट्रांसजेंडर्स को किया भर्ती

कांग्रेस के लोकसभा सांसद और पार्टी के राज्य में कैंपेन समिति के अध्यक्ष प्रद्युत बॉर्दोलोई ने बीजेपी की ओर से किए जा रहे हमलों के बीच AIUDF ने कहा, ‘एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) बस हमारे कई गठबंधन सहयोगियों में से एक है। गठबंधन में हम साल प्रोग्रेसिव पार्टियां हैं- आंचलिक गण परिषद, लेफ्ट और बीपीएफ और भी कई आ रहे हैं। अगर हमने किसी सांप्रदायिक संगठन से हाथ मिलाया होता तो और लोग नहीं आते और अगर एआईयूडीएफ भविष्य में कभी सांप्रदायिक रुख अपनाता है, तो हम उनसे कोई नाता नहीं रखेंगे, इसलिए एक लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है।’

एआईयूडीएफ के चीफ बदरूद्दीन अजमल ने कहा था कि ‘कांग्रेस और उनकी पार्टी का गठबंधन भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र में बदल देगा।’बता दें कि BJP ने बदरुद्दीन अजमल को ‘सांप्रदायिक’ होने का टैग दिया है और उनके साथ गठबंधन करने पर कांग्रेस पर सवाल उठा रही है। असम में 27 मार्च से चुनाव शुरू हो रहे हैं। यहां तीन चरणों में मतदान होना है।

Exit mobile version