नई दिल्ली। रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) ने गुरुवार को भारतीय रोवर दत्तु भोकनल पर लगाए गए दो साल के निलंबन को हटा दिया है। बता दें कि फेडरेशन ने पिछले साल मार्च में भोकनल पर बैन लगाया था। भोकनल ने 18वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
हाल ही में खेल मंत्रालय ने बुधवार को रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) के चुनाव को अवैध ठहराते हुए उसकी मान्यता रद्द कर दी। इसके साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को फेडरेशन की कार्यकारिणी को भंग करते हुए तदर्थ कमेटी गठित करने के लिए कहा है।
The 2-year suspension imposed on Indian rower Dattu Baban Bhokanal has been lifted. (file pic) pic.twitter.com/CGePKcl1f9
— ANI (@ANI) January 23, 2020
मंत्रालय ने एक फरवरी 2020 से फेडरेशन की मान्यता रद्द करने के लिए कहा है। रोइंग का ओलंपिक क्वालिफिकेशन अप्रैल में कोरिया में होना है। रोअर इस वक्त भोपाल में इस चैंपियनशिप की तैयारियां कर रहे हैं।
‘पृथ्वीराज’ से रानी ‘संयोगिता’ की झलक वायरल, देखें मानुषी छिल्लर का ये लुक
सिंगल स्कल में स्वर्ण सिंह, और दुष्यंत और डबल स्कल में अर्जुन जाट, स्वर्ण सिंह के क्वालिफाई करने की संभावना है। अगर फेडरेशन ने इस चैंपियनशिप के लिए एंट्री नहीं भेजी तो भारतीय टीम यहां भाग नहीं ले पाएगी। सिडनी (2000) से रियो ओलंपिक तक हर बार रोअर भाग लेते आए हैं।