चौथे टेस्ट में आर अश्विन को ना देखकर अब कोहली और ऑफ स्पिनर के बीच अनबन की भी अटकलों को हवा मिलने लगी है। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने भी अपने ट्वीट के जरिए कहा कि, विराट कोहली का अश्विन के साथ व्यक्तिगत विवाद हैं और यही कारण है कि, उनके प्लेइंग इलेवन में चयन पर संकट के बाद छटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
Please can someone explain how Kohli obvious personal issues with Ashwin are allowed to cloud an obvious selection issue? #india
— Nick Compton (@thecompdog) September 2, 2021
बंगाल में खाली पड़ी सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, ममता बनर्जी भी लड़ेंगी चुनाव
अब इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक काम्पटन ने भारत की प्लेइंग इलेवन पर अपनी राय साझा करते हुए कहा कि आर अश्विन को कप्तान विराट कोहली के साथ व्यक्तिगत मुद्दों के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। 2012 की टेस्ट सीरीज में भारत को हराने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे काम्पटन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कृप्या कोई बता सकता है कि, कैसे कोहली और अश्विन का पर्सनल इशू उनके चयन की राह में बाधा बन सकता है।