Site icon News Ganj

अनुच्छेद 370: हिरासत में फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी

जम्मू कश्मीर। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मंगलवार यानी आज पहली बार महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। विरोध प्रदर्शन किस संगठन या पार्टी के नेतृत्व में किया गया, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती इस समय हिरासत हैं।

ये भी पढ़ें :-शिवसेना हमारे लिए कोई परेशानी नहीं है वह हमारी दोस्त है -देवेंद्र फडनवीस 

वहीँ इस दौरान प्रदर्शन कर रहीं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया को सीआरपीएफ की महिला बटालियन द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी भी शामिल थीं।

ये भी पढ़ें :-” दुर्गा पूजा महोत्सव में मैने अपमानित महसूस किया मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं – जगदीप 

जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था। जिसके बाद कई बार इस तरह से विरोध प्रदर्शन देखे गए हैं।

Exit mobile version