भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ पीएम की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी की हवाई यात्रा और चुनाव के खर्च के लिए बीजेपी के पास पैसे कहां से आ रहे हैं आगे पूछा पूछा कि क्या चुनावों का खर्च उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की नेताओं की पत्नियां अपने गहने बेच रही हैं ।
ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: नेता से लेकर अभिनेता तक चौथे चरण में डाल रहे हैं वोट
आपको बता दें हाल ही में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी पीएम मोदी के चुनाव खर्च पर सवाल उठाए थे। सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी सीट पर नामांकन और उससे पूर्व हुए रोड शो में लाखों रुपये खर्च किए गए जो कि प्रचार की तय सीमा से अधिक थे।
ये भी पढ़ें :-ममता को बेदखल नहीं किया तो बंगाल में हो जाएगा आईएस का प्रवेश -कैलाश विजयवर्गीय
जानकारी के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब कमलनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं। इससे पहले कमलनाथ ने कहा था कि प्रधानमंत्री बताएं कि 700 करोड़ में तैयार हुए भाजपा के दफ्तर के लिए पैसा कहां से आया। उन्होंने इससे पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि विमान की सवारी के लिए होने वाले खर्च का पैसा कहां से आ रहा है। कमलनाथ का कहना था कि प्रधानमंत्री मेरे सवालों का जवाब देने के बाद ही मुझसे सवाल करें।