Site icon News Ganj

बढ़ते वजन के कारण हैं परेशान? तो बैंगन खाकर पाएं समाधान

लखनऊ डेस्क। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी से व्यक्ति बढ़ते वजन के कारण बहुत परेशान है तो बैंगन खाना आज से ही शुरू कर दें बैंगन एक लो कैलॉरी सब्जी है. 100 ग्राम बैंगन में मात्र 25 कैलोरी होती है। इसलिए अगर आप वजन घटाना चाहते हैं। तो बैंगन की सब्जी, भरता या बैंगन की कोई और डिश खाना आपके लिए फायदेमंद है –

ये भी पढ़ें :-रोजाना चबाएं नीम के पत्ते , इस बीमारी से पाएं छुटकारा 

1-बैंगन में पोटेशियम व मैग्नीशियम बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होता है, जिसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ नहीं पाता है। जब आप बैंगन खाते हैं, तो आपको दिल की बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है।

2-बैंगन का सेवन आपकी हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है। इसमें आयरन और कैल्शियम पाया जाता है. इसके साथ ही बैंगन में मौजूद फिनॉलिक एसिड हड्डियों का घनत्व बढ़ाते हैं और उन्हें मजबूत करते हैं.

3-100 ग्राम बैंगन में मात्र 25 कैलॉरी होती है. बैंगन फाइबर से भरपूर होता है। इससे पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है इसलिए वजन घटाने के लिए बैंगन का सेवन कहीं ज्यादा फायदेमंद होता है

 

Exit mobile version