एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग स्टेट टॉपर ललिता

सुबह 4 बजे उठकर सब्जी बेचने वाली आर ललिता बनी एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की स्टेट टॉपर

977 0

कर्नाटक। पिछले 4 सालों से सुबह 4 बजे उठकर सब्जी बेचने वाली आर ललिता ने अपने लगन और मेहनत से आज पूरे देश में अपने नाम का झण्डा जिस तरह से लहरा रही हैं ऐसा किसी ने नहीं सोचा हैं। दरअसल, चित्रदुर्ग जिला (कर्नाटक) के अंतर्गत आने वाले तहसील हिरियुर में एक सब्जी विक्रेता की 22 साल की बेटी के लगन ने सपने को हकीकत में बदल एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा में स्टेट टॉपर बनी हैं।

रोज सुबह सब्जी बेचने के बाद वह कॉलेज जाती थीं। इस भाग-दौड़ के साथ पढ़ाई करना काफी मुश्किल रहा होगा लेकिन ललिता को पढ़ाई के सामने कोई थकान महसूस नहीं होती थी। उनके निरंतर प्रयास और निश्चय का परिणाम निकला की वह परीक्षा में इतने अच्छे अंकों से पास हुईं।

ललिता, येलहनका (बंगलुरु का एक उपनगर) में ईस्ट वेस्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की विद्यार्थी हैं। वह डिपार्टमेंट ऑफ एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग से बी.ई. (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) की डिग्री ले रहीं हैं। ये कॉलेज, विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (VTU), बेलागावी के अंतर्गत आता है।

एक फरवरी, 2020 को एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में 9.7 पर्सेंटाइल मिलने पर जब उन्हें स्टेट टॉपर की रैंक मिली तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। सिर्फ यहींं नहीं, GATE की परीक्षा में भी उन्हें 707 अंक मिले हैं। ललिता अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। द बेटर इंडिया से बात करते हुए ललिता कहती हैं।

ललिता की माँ, श्रीमती चित्रा और पिता श्री राजेंद्र अपनी बेटी की सफतला से फूले नहीं समा रहे हैं। वे आर्थिक हालातों के कारण अपनी स्कूली शिक्षा तक पूरी नहीं कर पाए थे। अपने पुरखों के 40 साल के व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए वे भी सब्जी विक्रेता बन गए थे। लेकिन उन्होंने ये ठान लिया था कि वे अपनी तीनों बेटियों को अच्छी शिक्षा देंगे और आगे बढ़ाएंगे।

ईएसी-पीएम की अंशकालिक सदस्य आशिमा ने बजट 2020 को बताया निराशाजनक 

ललिता अपने कॉलेज के शिक्षकों और क्लासमेट्स को भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देती हैं। कॉलेज प्रबंधन ने ललिता के अच्छे परिणामों से प्रभावित होकर उन्हें निशुल्क हॉस्टल में रहने की सुविधा दी थी ताकि रोज बस से आने जाने का समय और परिश्रम बच सके और ललिता पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दे सकें।

इतनी बड़ी मुकाम हासिल करने के बाद जब ललिता से कामयाबी के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा….

“मैं सुबह 4 बजे उठकर हिरियुर के नेहरू मार्केट जाती थी, जहाँ मेरे माता-पिता सब्जी बेचा करते हैं। मैं अपने साथ किताबें लेकर जाती थी और माता-पिता को काम में हाथ बंटाने के दौरान जब भी मौका मिलता था मैं पढ़ने की पूरी कोशिश करती थी।”- ललिता

“मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मेरे परिवार में भी सभी लोग काफी उत्साहित हैं। मैं अपने परिवार में ग्रैजुएशन पूरी करने वाली पहली इंसान हूँ। पूरे जिले में मेरी उपलब्धि का जश्न मनाया जा रहा है।”- ललिता

“ज़िंदगी में परेशानियों की कोई कमी नहीं थी। मेरे माता-पिता परिवार चलाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। फिर भी, उन्होंने हमें अच्छी शिक्षा देने की ज़िम्मेदारी संभाली। मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी।”- ललिता 

ललिता का फ्यूचर प्लान

ललिता, इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) के चीफ, के. सिवान को अपना रोल मॉडल मानती हैं। वह एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में  IIT या IISc. जैसे नामी संस्थान से मास्टर्स की डिग्री हासिल करना चाहती हैं। ललिता से भविष्य के बारे में पूछने पर एक बड़ी सी मुस्कान के साथ वह कहती हैं…

“मेरा सपना है कि मैं भारत में अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनूं। मैं यह भी चाहती हूँ कि मैं इसरो या डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के साथ काम करूं।”

Related Post

मायावती

मायावती बोली – आडवाणी की टिप्पणी मोदी सरकार की नीतियों पर है अविश्वास प्रस्ताव

Posted by - April 6, 2019 0
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संस्थापक लालकृष्ण आडवाणी की टिप्पणी के बाद मोदी सरकार पर विरोधियों का हमला रुकने का…
cm dhami

सीएम धामी ने उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी” का किया विमोचन

Posted by - May 21, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को  सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड…
Anand Bardhan

खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता मानकों का अनुपालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही: आनंद बर्धन

Posted by - June 19, 2025 0
देहरादून : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन (Anand Bardhan) द्वारा समस्त प्रमुख सचिवों, सचिवों, विभागाध्यक्षों एवं जिलाधिकारियों को स्वयं सहायता समूहों…
CM Dhami

सीएम धामी ने अपने जन्मदिन पर जनता के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया

Posted by - September 16, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने संकल्प दिवस (Sankalp Diwas) पर शुक्रवार सुबह घंटाघर में संकल्प दौड़ का…