नई दिल्ली। एप्पल (Apple) कंपनी अगले साल 2021 में आईफोन 13 लाने की तैयारी में है। ये फोन कई मायने में आईफोन 12 की ही तरह होंगे, लेकिन कुछ मायनों में बेहद खास होंगे। आईफोन 13 लाइनअप की खासियत यह होगी कि ये 120 हट्ज कैपेबल प्रोमोशन डिस्प्ले से लैस होंगे।
इनमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स होंगे और साथ ही ये लो टेम्परेचर पॉलीक्राइस्टेलाइन ऑक्सिड (एलटीपीओ) डिस्प्ले टेक्नोलॉसी से भी लैस होंगे।
डीएससीसी फाउंडर और डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग के मुताबिक आईफोन 13 अपने पूर्ववर्ती आईफोन 12 की छवि होंगे, क्योंकि इनके लिए वही साइज तय किया गया है। जो आईफोन 12 सीरीज का है। एप्पल ने हालांकि साफ किया है कि 2021 में हालांकि कोई आईफोन एसई मॉडल नहीं लॉन्च किया जाएगा।
शरीर में जानें कैसे तेजी से फैलता है कैंसर, ये होती है स्टेज
इस बीच, एप्पल अपने आईफोन 12 सीरीज के तहत 4 नए फोन्स को अक्टूबर में लॉन्च करेगा। डिस्टीब्यूटर्स के पास आईफोन 12 का पहला लॉट 5 अक्टूबर तक पहुंचने की उम्मीद है। स्टोर्स पर उपलब्ध होने वाला पहला आईफोन 12 आईफोन मिनी होगा, जिसका डिस्प्ले साइज 5.4 इंच का है।