Site icon News Ganj

शबे बारात पर घर पर इबादत करने की अपील : डाॅ मुईन अहमद

शबे बारात

शबे बारात

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लाॅक डाउन है। आपातकालीन सेवाओं के अतिरिक्त सब कुछ बंद है। मस्जिद, मंदिर, मठ, गुरुद्वारा, चर्च आदि पूजा स्थलों में इबादत बंद है। मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ऑफ इंडिया ने मुस्लिम समुदाय से लाॅक डाउन होने के कारण घर पर रहकर इबादत करने की अपील की है।

कोरोना पीड़ित मरीज 30 दिन में 406 लोगों करता है संक्रमित

घर में ही फातेहा आदि का एहतमाम बिना भीड़ के करें

बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ मुईन अहमद ने देशभर के मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वह शबे बारात के मौके पर अपने पूर्वजों की कब्रों पर न जाएं। घर में ही फातेहा आदि का एहतमाम बिना भीड़ के करें। डाॅ मुईन ने मुस्लिमों से अपील की कि वह शबे बारात के मद्देनजर कब्रिस्तान, मस्जिदों में न जाकर नफ्ली इबादते घर पर करें। एक भारतीय नागरिक होने के नाते पूरी जिम्मेदारी सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन का हर सूरत में पालन करे। इससे बीमारी फैलने का खतरा बहुत कम हो जाएगा। धर्म के साथ जीवन को सुरक्षित रखें।

Exit mobile version