लखनऊ डेस्क। फूलों में औषधीय गुणों का कुदरती खजाना छिपा है। फूल सेहत और सौंदर्य दोनों को निखारने के लिहाज से काफी फायदेमंद हैं। पूजा-अर्चना में इस्तेमाल करने के बारे में सोचते हैं या फिर सजावट के बारे में लेकिन इसमें छिपे हजारों गुण –
ये भी पढ़ें :-अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, अनचाहे बालों से मिलेगा छुटकारा
1-चमेली सेहत और सौंदर्य दोनों में फायदेमंद है। इसका तेल चर्म रोग, दांत संबंधी समस्या में काम आता है। इसकी पत्तियों को चबाने से मुंह के छाले खत्म हो जाते हैं। चेहरे और बालों पर इसका पेस्ट लगाने से चमक बढ़ती है।
2-कमल के फूल और पत्ती दोनों का चूर्ण थायराइड में फायदेमंद है। कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, लिवर की समस्या और शरीर के अंदर मौजूद अशुद्धता से बचाने में सहायक है। बस आपको कमल की पंखुड़ियों से बनी चाय का सेवन करना होगा।
3-यह लाल रंग का सुंदर फूल आपकी त्वचा से उम्र के निशान हटाने के साथ ही आपको स्वस्थ और खूबसूरत बनाता है। इसे नारियल तेल के साथ उबालें और तेल को तैयार कर बालों में लगाएं। इससे बाल काले व चमकदार होंगे।