बॉलीवुड डेस्क। हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाले लेखक, अनुराग कश्यप ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया। अब उनके ट्विटर छोड़ने पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें :-बर्थडे स्पेशल: फिल्म अलादीन से अपने बॉलीवुड करियर की जैकलीन ने की थी शुरुआत
आपको बता दें एक यूजर ने लिखा- बोलने की आजादी है पर गलत बोलने की आजादी नहीं हैं। इसलिए जो जाना चाहे जा सकता हैं और रही बात धमकियां मिलने की तो वो तो ट्विटर डिलीट करने से नहीं मिलेगी ऐसा नहीं है। अगर आप सही होते तो ऐसे भागते नहीं। जय भारत।
बोलने की आज़ादी हैं पर ग़लत बोलने की आज़ादी भी नही हैं इसलिए जो जाना चाहे जा सकता हैं ।और रही बात धमकियाँ मिलने की तो वो तो twitter delete करने से मिलेगी नही पर इससे ख़तरा टलता नही हैं पर हाँ अगर आप सही होते तो ऐसे भागते नही।
जय भारत।
#AnuragKashyap— AB (@AB_2019_) August 11, 2019
ये भी पढ़ें :-अफेयर की खबरों पर फूटा नेहा कक्कड़ का गुस्सा
वहीँ एक यूजर ने लिखा- भाई बोलने की आजादी होनी चाहिए लेकिन इतनी भी नहीं की देश के लोग देश के खिलाफ बगावत करें। अगर आपने ये सारी बातें नॉर्थ कोरिया में बोली होती तब पता लगता।
Bhai freedom of speech honi chahiye but utani bhi nai honi chahiye ki desh ke log hi desh ke khilaf bagavat kare.just thinking agar anurag ji ne yahi sab bate north korea me boli hoti ho , saudi me boii hoti ho , so use your sense when you use a freedom of speech #AnuragKashyap https://t.co/503HNzN7Eu
— chowkidar Vaibhav Modi (@vaibhavmodi_) August 11, 2019
जानकारी के मुताबिक अनुराग ने अपने आखिरी ट्वीट में ट्विटर छोड़ने की वजह बताई। अनुराग ने लिखा- ‘आप सभी की खुशी और सफलता की कामना करता हूं। ट्विटर छोड़ने के बाद यह मेरा आखिरी ट्वीट होगा। जब मुझे डर के बिना अपने मन की बात कहने की अनुमति नहीं होगी, तो मैं बिल्कुल नहीं बोलूंगा। अलविदा।’