नई दिल्ली। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर लगातार नागरिकता संशोधन कानून और देश के माहौल को लेकर वे ट्वीट कर रहे हैं। अनुराग कश्यप न सिर्फ समसामयिक मसलों पर अपनी राय रखते हैं। बल्कि वह ट्रोलर्स को भी करारा जवाब देते हैं।
मोदी की भक्ति , देशभक्ति नहीं है । मोदी का विरोध देश द्रोह नहीं है । मोदी भारत नहीं है । MODI IS NOT INDIA .. period
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 21, 2019
अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करना देशद्रोह नहीं है। अनुराग कश्यप का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
अनुराग कश्यप ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया है। ‘मोदी की भक्ति, देशभक्ति नहीं है। मोदी का विरोध देशद्रोह नहीं है। मोदी भारत नहीं है…दौर.’ इस तरह अनुराग कश्यप के ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
And @TwitterIndia has drastically reduced my followers .. pic.twitter.com/hHziSZk9tK
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 21, 2019
अनुराग कश्यप ने 16 दिसंबर को ट्वीट पर दोबारा वापसी की थी। अनुराग कश्यप ने इस साल अगस्त में ट्विटर को अलविदा कह दिया था जब उनके परिवार को धमकियां मिलने लगी थीं। अनुराग कश्यप ने अपना पहला ट्वीट किया था, ‘बात बहुत आगे तक निकल चुकी है। अब और चुप नहीं रह सकता। यह सरकार स्पष्ट रूप से फासीवादी है, लेकिन यह बात मुझमें और गुस्सा भर देती है कि जो लोग कुछ बदलाव ला सकते हैं। वह पूरी तरह से खामोश हैं। इस तरह अनुराग कश्यप फिर से ट्विटर पर आ गए हैं।