Site icon News Ganj

अक्षय की नागरिकता विवाद मामले में बोले अनुपम, किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं

अक्षय - अनुपम

अक्षय - अनुपम

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पिछले कुछ वक्त से अपनी नागरिकता को लेकर विवादों में बने हुए हैं अनुपम खेर ने अक्षय कुमार के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने किसी के सामने भी अपनी देशभक्ति साबित करने की जरूरत नहीं है ।

ये भी पढ़ें :-9वें दिन भी Avengers Endgame ने की शानदार कमाई, जानें रिकार्ड 

आपको बता दें उन्होंने ट्वीट किया, ”डियर अक्षय कुमार, मैंने पढ़ा कि तुम कुछ लोगों को देश के प्रति अपनी वफादारी की सफाई दे रहे थे। बंद करो ये। इनका असली मकसद आपके और मेरे जैसे लोगों को देश के प्रति अपने देश प्रेम के लिए सफाई देने पर मजबूर करना है. तुम करने वालों में से हो, तुम्हें इन लोगों को किसी भी प्रकार की सफाई देने की जरूरत नहीं । ”

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1124937636391661568

ये भी पढ़ें :-आमिर खान की बहन का होगा डेब्यू, फिल्म में निभाएंगी ये किरदार 

जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार इस बार मतदान करने नहीं गए थे. इस पर लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया था । पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू किया था जो कि समाचार एजेंसी एएनआई के माध्यम से प्रसारित किया गया है।दरअसल अक्षय कुमार के पास भारत की नहीं बल्कि कनाडा की नागरिकता है । उन्हें इसी बात को लेकर पिछले काफी वक्त से ट्रोल किया जा रहा है ।

Exit mobile version