Site icon News Ganj

यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे अनु मलिक की ‘इंडियन आयडल’ से छुट्टी

अनु मलिक

अनु मलिक

मुंबई। जाने-माने संगीतकार और सोनी टीवी के रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के जज अनु मलिक पर नए सिरे से यौन उत्पीड़न लगे हैं। इन आरोपों के चलते एक बार फिर से इस शो से उनकी छुट्टी कर दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि अनु मलिक पर लग रहे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद एक बार फिर उन्हें ‘इंडियन आइडल’ का जज बनाए जाने की वजह से सोनी टीवी की खूब आलोचना हो रही थी। ऐसे में सोनी टीवी पर उन्हें हटाने का दबाव काफी बढ़ गया था।

बता दें कि #MeToo के इन तमाम आरोपों के चलते ही गायिका सोना महापात्रा पिछले साल से ही अनु मलिक की कड़ी आलोचना करती आ रहीं हैं। फिर से उन्हें ‘इंडियन आइडल’ में जज लिए जाने के बाद सोना महापात्रा ने एक बार फिर उनके खिलाफ मुहिम छेड़ दी थी और उनकी वापसी पर कड़ा ऐतराज जताया था।

#MeToo मूवमेंट को लेकर काफी मुखर रहीं सोना महापात्रा ने आज ही के दिन केंद्रीय कपड़ा मंत्री और महिला व बाल कल्याण मंत्री का अतिरिक्त पदभार संभाल रहीं स्मृति ईरानी को ट्विटर पर टैग कर एक पोस्ट लिखा है। जिसमें अनु मलिक जैसे यौन उत्पीड़क को ‘इंडियन आइडल’ जैसा मंच एक बार फिर उपलब्ध कराने को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। इसके लिए सोनी टीवी पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। इसी पोस्ट के चंद घंटे बाद अनु मलिक द्वारा ‘शो को छोड़े’ जाने की खबर आई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी #MeToo के तहत अनु मलिक को उनपर लगे इल्जामों के तहत उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि चंद दिनों पहले इन इल्जामों पर प्रतिक्रिया देते हुए अनु मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए लिखा था कि उनपर लगे तमाम इल्जाम बेबुनियाद हैं और यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है।

बता दें पिछले साल जहां गायिका श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर 17 साल की उम्र में उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का इल्जाम लगाया था, तो वहीं कुछ महीने पहले गायिका नेहा भसीन ने विस्तार से बताया कि कैसे 21 साल की उम्र में जब वो एक गाने के सिलसिले में उनसे मिलने गईं थीं, तो उनके गलत इरादों के चलते वे बीच में उठकर वहां से चलीं गईं थीं।

Exit mobile version