Site icon News Ganj

एंजेलिना ने अचानक यूक्रेन पहुंच कर बच्चों से की मुलाकात

मुंबई। हॉलीवुड एक्ट्रेस एवं संयुक्त राष्ट्र मानवता दूत एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एंजेलीना जोली के फोटोज और वीडियोज को फैन्स खूब पसंद करते हैं और दर्शक उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। एंजेलीना जोली (Angelina Jolie)  सिनेमाई दुनिया के अलावा भी काफी एक्टिव रहती हैं और खूब चर्चा में रहती हैं। इस बीच एंजेलीना जोलीने शनिवार को अचानक पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव शहर पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की। ल्वीव के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

श्वेता की बेटी पलक अपने रैंप वॉक डेब्यू से हुई ट्रोल, यूजर्स बोले….

Angelina

एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) के फोटोज- वीडियोज वायरल

कोजित्स्की के अनुसार, साल 2011 से लेकर अब तक संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की विशेष शरणार्थी दूत एंजेलीना ल्वीव में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों से मिलने के लिए यहां आई थीं। इनमें वे बच्चे भी शमिल हैं, जो अप्रैल की शुरुआत में क्रामातोर्क्स रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले में घायल होने के बाद यहां इलाज करवा रहे हैं। कोजित्स्की ने लिखा, ‘एंजेलीना (Angelina) बच्चों की कहानियां सुनकर बहुत प्रभावित हुईं। एक लड़की ने उन्हें अपने सपने के बारे में भी बताया।’

https://twitter.com/Dagger_Knox/status/1520439737026240512?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1520439737026240512%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fvishwajagran.com%2Fwp-admin%2Fpost-new.php

यूक्रेन के पक्ष में एंजेलीना जोली (Angelina Jolie)-

गवर्नर ने बताया कि एंजेलीना (Angelina) ने एक स्कूल का भी दौरा किया और वहां छात्रों के साथ मुलाकात कर तस्वीरें खिचवाईं। इस दौरान उन्होंने वादा किया कि वह दोबारा ल्वीव आएंगी। याद दिला दें कि एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जो शुरू से ही रूस और यूक्रेन के बीच जंग को लेकर अपनी बात बेबाकी से रख रही हैं। फरवरी में एंजेलीना ने पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘आप जैसे कईयों की तरह, मैं भी यूक्रेन के लोगों के लिए दुआ कर रही हूं।’

इरफान खान को याद कर बाबिल ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, कहा- बाबा… सब है लेकिन नहीं हैं

Exit mobile version