कोझिकोड । एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ने कार्गो डिब्बे में आग की चेतावनी के बाद केरल के कोझिकोड में आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing in Kerala) की। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में कुल 17 यात्री माैजूद थे और यह विमान कालीकट-कुवैत के लिए उड़ान भरने वाली थी।
बता दें कि पायलटों ने कार्गो से फायर अलार्म के बाद कोझिकोड में एहतियात के ताैर पर इमरजेंसी लैंडिंग की.